बरेली। भगवान हनुमान की चित्र को लेकर शुरू हुए विवाद में अब शिवसेना पश्चिमी भी खुलकर सामने आ गई है। सोमवार को शिवसेना पश्चिमी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर में हनुमान चालीसा का पाठ कर भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के बयान का विरोध जताया।
शिवसैनिकों का कहना है कि हनुमान जी फ़ोटो को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी मुद्दे को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें कहा गया कि भगवान हनुमान की चित्र को हटाने की मांग कर कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं। ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
शिवसेना नेताओं ने यह भी कहा कि धार्मिक आस्थाओं और प्रतीकों की सुरक्षा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। अगर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना आंदोलन करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुद्रिका गंगवार, शुभम अवस्थी, अंकुर मिश्रा, ललित सैनी, शिवकुमार उपाध्याय, संजय और दीपक पाठक समेत कई लोग शामिल रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि हिंदू समाज अपनी आस्था से कोई समझौता नहीं करेगा और भगवान हनुमान का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
