अवैध स्वीमिंग पूल बंद करने की मांग ,
बरेली। नवाबगंज विचोला किफायतुल्लाह में स्विमिंग पूल में 10 वर्षीय बच्चे के डूब कर खत्म हो जाने की घटना को लेकर पैनी नजर सामाजिक संस्था ने आज नवाबगंज प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। संस्था अध्यक्ष सुनीता ने कहा इससे पूर्व भी बच्चों के ऐसे पूलों में डूब जाने की घटनाएं हो चुकी हैं ।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मानकों को ना पूरा करने वाले अवैध स्विमिंग पूलों को पाटकर खत्म किया जाए या उन पर मानकों को पूर्ण करने के आदेश जारी किए जाएं। साथ ही ऐसे स्विमिंग पूल चलाने वालों पर कार्यवाही भी की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं नहीं सके। वही उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य है यहां की जनता का जिनके क्षत्र छाया में स्वीमिंग पूल संचालित हो रहे है ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5