स्वामी  दर्शनानन्द  के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार 

SHARE:

बरेली | उत्तराखण्ड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी  दर्शनानन्द का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रूपए देने की घोषणा करने वाले एक शख्स को शनिवार को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |हाफिज फैजान रज़ा नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके स्वामी  दर्शनानन्द का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रूपए देने की घोषणा की थी | जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो साइबर क्राइम की टीम मामले के खुलासे में जुट गई | पुलिस ने आज एक मुखबिर की सूचना पर मदरसा प्रबंधक  हाफिज फैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया | बताया जाता है कि  हाफिज फैजान रज़ा स्वामी  दर्शनानन्द के मुस्लिमों के विरोध में दिए गए बयान से नाराज चल रहा था जिसके चलते उसने सोशल मीडिया पर इस तरह का बयान दिया था | बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया पिछले कुछ  दिनों से वायरल हो रहे वीडियो जिसमे फैज़ान रज़ा ने  उत्तराखंड के व्यक्ति विशेष के खिलाफ  अपमान जनक टिप्पणी करने और सिर कलम करने वाले को एक करोड़ इनाम देने की बात कही गई थी| फैज़ान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है| 

Advertisement
cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!