स्मैकिया का शव हुआ वरामद , पुलिस ने शव पीएम लिए भेजा 

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस चौकी के पास तंग गली से पुलिस ने एक स्मैकिया का शव  वरामद करके पोस्टमार्टम को भेजा है। कस्बा निवासी स्मैकिया अलीम पिछले एक दशक से स्मैक का लती था। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी के पास  रोड से खाली पड़े मैदान में जाने के लिए एक तंग गली है।गली के पास मौजूद कपड़ा व्यापारी ने पुलिस को गली में एक लाश पड़े होने की सूचना दी।जिस पर पुलिस ने युवक को कब्जे में ले लिया।

 

चौकी  प्रभारी ललित कुमार ने बताया उस समय युवक की धीमी सांसे चल रही थी।एम्बुलेंस से पुलिस ने युवक को खिरका सीएचसी भेज दिया।जहाँ डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।जिसकी चर्चा जब कस्बा में फैली तो कस्बा के मोहल्ला नई वस्ती निवासी शब्बीर ने उसकी अपने 25 बर्षीय बेटे अलीम के रूप मे की।पिता शब्बीर के मुताबिक पिछले दस सालों से अलीम स्मैक का लती हो गया था। इन दिनों उसकी हालत बहुत नाजुक होने के कारण वह पागलों जैसा व्यवहार करने लगा था। जिस कारण उसे जंजीर से बांधकर रखते थे।दो दिन पहले किसी तरह से जंजीर खोलकर वह घर से भाग गया था।बृहस्पतिवार को उसकी लाश मिली थी।उसकी शादी नही हुई थी।पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!