स्मृति ईरानी के बयान पर केजरीवाल ने किया पलटवार, कहा- सत्येंद्र जैन को मिलना चाहिए पद्म विभूषण

SHARE:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केजरीवाल जी, क्या यह सत्य है कि सत्येंद्र जैन ने खुद इनकम डिस्क्लोजर 2016 के तहत घोषणा की थी कि वे 16.39 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त हैं? इसके लिए माध्यम बने अंकुश जैन और वैभव जैन.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए आगे कहा कि क्या यह सच है कि मुख्य आयकर आयुक्त ने इस बात को खारिज कर दिया कि 16.39 करोड़ रुपये के असली मालिक न तो अंकुश जैन थे और न ही वैभव जैन बल्कि सत्येंद्र जैन खुद इस काले धन के मालिक थे?

स्मृति ईरानी के बयान पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन देशभक्त आदमी हैं, उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. ED जांच करना चाहती है तो कर ले. हर जांच से वे साफ सुथरे निकलेंगे. उन्होंने देश को मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया. मुझे लगता है कि उन्हें पद्म विभूषण देना चाहिए.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!