सोशल साइट पर विवादित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की ,

SHARE:

बरेली |  सोशल साइटों का प्रयोग  आमतौर पर अपने मित्रों एवं संबंधियों  से संपर्क साधने के लिए होता है | लेकिन इनदिनों  सोशल साइटों का प्रयोग कुछ असामाजिक तत्व एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलने का काम कर रहे है | फरीदपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक ने भाजपा  प्रवक्ता के खिलाफ विवादित पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश की | पुलिस को जैसे मामले की जानकारी हुई तो फरीदपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी |

Advertisement

फरीदपुर के बक्सरिया मोहल्ला निवासी सत्यम गौड़ ने बताया कि नगर में फेसबुक पर एक कमेंट वायरल हो रहा है जो काफी विवादित है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। पुलिस ने जांच की तो कमेंट नूपुर शर्मा को लेकर किया गया था। फेसबुक आईडी faizan khan नाम से बनी हुई है जो मोहल्ला बक्सरिया का ही रहने वाला है। उसके पिता का नाम सफीक है। सत्यम ने पुलिस को आरोपी की फेसबुक आईडी व कमेंट का स्क्रीन शॉट भी दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों को बख्शा नहीं जाएगी। उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!