समान नागरिक संहिता कानून पर बहस तेज, विरोधियों पर जमकर बरसे मुख्तार अब्बास

SHARE:

उत्तराखंड सरकार के ऐलान के बाद एक बार फिर से देश में समान नागरिक संहिता कानून पर बहस तेज हो गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून पर राष्ट्रीय बहस होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने इसका विरोध करने वाले लोगों पर जमकर वार किया.

मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि लोग अपने संवैधानिक अधिकारों की बात करते हैं लेकिन अपने संवैधानिक कर्तव्यों को भूल जाते हैं. संविधान में जहां हमारे संवैधानिक अधिकार हैं तो वहीं ड्यूटी भी हैं. संविधान ने सरकार को निर्देष दिया है कि वो समान नागरिक संहिता की दिशा में आगे बढ़े.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज 75 साल आज़ादी के हो गए हैं मगर लोग संविधान के निर्देषों को भूल गए थे. ये अच्छी बात है कि समान नागरिक संहिता की दिशा में हमारी जो संवैधानिक ज़िम्मेदारी है उसमें कुछ राज्य बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इसपर राष्ट्रीय बहस होनी चाहिए.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!