सब हम पर ही होंगे मुकदमे कुछ तो सरकारी लोगों पर हो मुकदमें : आजम खान 

SHARE:

रामपुर : सपा  के वरिष्ठ नेता आजम खान ने  ईडी से पूछताछ को लेकर अपने ही अंदाज में तंज  कसा है   ।सपा नेता आजम खान  कहा कि  कुछ तो सरकारी लोगों पर भी मुकदमें होना चाहिए या सब हम पर ही होंगे| सब ओपोजिशन वालों पर ही होंगे। ईडी के सवाल पर आजम खान ने कहा ईडी, एबीसीडी जो भी बुलाएगा, जाएंगे। इस पर कुछ नहीं बताएंगे क्या बताएंगे। कानून व्यवस्था के सवाल पर आजम खान ने कहा  कुछ नहीं, हैं तो डेढ़ सौ मुकदमे है इतनी बड़ी कानून व्यवस्था है तो। बता दे यह बात उन्होंने कोर्ट आने के दौरान कही |

 

सरकारी वकील कमल गुप्ता के मुताबिक आज जनपद न्यायालय में माननीय न्यायाधीश महोदय छुट्टी पर हैं उनके कारण ना होने के आज आजम खान अदालत आए थे उनके साथ उमेंद्र चौहान, वीरेंद्र गोयल, इस्लाम ठेकेदार, सारे मुलजिम आए थे और उनको अगली तारीख दे दी गई है जज साहब के  नहीं होने की वजह से कोई कार्यवाही नहीं हुई है अगली तारीख निहित कर दी गई है। किसी में 8 तारीख किसी में 12 तारीख लगा दी गई है आज डिस्चार्ज पर बहस होना थी डिस्चार्ज पर आदेश होना था चार्ज बनना था | फाइलों पर लेकिन जज साहब के नहीं होने की वजह से कोई चार्ज नहीं बना ना कोई बहस हुई अग्रिम तिथि लगा दी गई है 8 जुलाई और 12 जुलाई को आजम को कोर्ट में पेश होना होगा |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!