संस्कार नमकीन की भव्य लॉन्चिंग पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

SHARE:

बदायूं के चदोखर गौंटिया के नन्हे लाल कश्यप ने संस्कार नमकीन की फैक्ट्री का उदघाटन के साथ ही निज निवास पर खाटूश्याम बाबा का दरबार सजाया और विशाल भंडारे का आयोजन किया। खाटूश्याम बाबा दरबार में भजन संध्या कीर्तन के इस अवसर पर मुरादाबाद से आएं कलाकारों ने खाटूश्याम बाबा के सुन्दर सुन्दर भजन सुना कर भक्तों का मन मोह लिया और भक्त श्याम मय होकर भक्ति में झूम उठे और पूर पंडाल श्याम के जयकारों से गूंज उठा।

 

भक्ति में डूबे भक्तों की एक ही आवाज,
हरे का सहारा है, खाटूश्याम हमारा है।
खाटूश्याम दरबार व संघ कीर्तन का आयोजन नन्हे लाल कश्यप,गीता देवी कश्यप, कुमकुम कश्यप,सलौनी कश्यप, संस्कार कश्यप, सुरेश कश्यप, राजेश कश्यप, सर्वेश कश्यप, राजकुमार कश्यप, सुनीता कश्यप, अमित कश्यप, सुमित कश्यप, सिद्धांत कश्यप,शेखर, अनमोल,संजू, टिंकू,अनिल,सुनील के साथ आदि परिजन एवं आसपास के लोगों ने खाटूश्याम बाबा के दरबार में पहुंच कर पूजा अर्चना कर मन्नत मांग अपनी खाटूश्याम दरबार में हाजिरी लगाई। जिसके बाद प्रसाद वितरण के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!