श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का मनाया गया पहला प्रकाश पर्व,बड़ी संख्या में जुटे लोग

SHARE:

prakash parv image

मिक्की बरेली।   सर्व सांझी वार्ता के प्रतीक जुगो जुग अटल श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का 417वां पहला प्रकाश पर्व संगत ने बड़ी ही श्रद्धा से मनाया। काफी दिनों से इस संदर्भ में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे प्रकाश पर्व के लिये मनप्रीत कौर द्वारा हर वर्ष की तरह बच्चों को भट्टों की वाणी के लिये तैयार किया गया। मंगलवार को मुख्य रूप से प्रकाश पर्व मनाया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु गोविंद सिंह नगर मॉडल टाउन में सुबह के दीवान की शुरुआत बच्चों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज भट्टों की वाणी के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश करके की गई उपरांत 9:00 बजे तक दीवान सजाए गए विशेष दीवान की शुरुआत रात्रि 6:30 बजे से श्री रेहरास साहब के पाठ से की गई। 

Advertisement

जो अब रात्रि 11:00 बजे तक सजाए गए जिसमें हजूरी रागी जत्था भाई दलीप सिंह जी, रागी भाई संतोष सिंह जी जालंधर वाले, कथा वाचक ज्ञानी गुरदीप सिंह कपूरथला वाले एवं राखी गुरविंदर सिंह रुद्रपुर वाले विशेष तौर से पहुंचे जिन्होंने गुरु की वाणी से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। समाप्ति के उपरान्त गुरु का लंगर अटूट बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, गुरदर्शन सिंह, रणजीत सिंह, सूरज भाटिया, गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।

Share this story

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!