श्रावणमाह-सिद्धि योग में किस किस राशि को रहेगा लाभ- जाने अपना राशिफल ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पांडेय से

SHARE:

दैनिक राशिफल

शनिवार –07-अगस्त-सन2021 ईसवी. चतुर्दशी तिथि, कृष्ण पक्ष, श्रावण माह ,विक्रम संवत 2078, शालिवाहन शक: संवत1943,
पुनर्वसु नक्षत्र, सुबह 7:48 तक, तत्पश्चात पुष्य नक्षत्र चंद्रमा कर्क राशि में. सिद्धि योग.

मेष राशि-  (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो,अ)- अधिकांश समय घरेलू कार्यों को करने में व्यतीत होगा, सुख सुविधाओं में वृद्धि, कोई व्यापारिक आर्डर प्राप्त हो सकता है. पब्लिक क्षेत्र का काम करने में सफलता.

 वृषभ राशि-  (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- परिश्रम की अधिकता रहेगी छोटे भाई, बहन और नौकर का सहयोग मिलेगा. यदि शराब नहीं पीते हैं तो भाग्य की प्रबलता से कुछ कार्य बनेंगे.

 मिथुन राशि- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह) – धन प्राप्ति की दिशा में यदि कोई प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलने की संभावना बनती है. वाणी का प्रभाव बना रहेगा, कुटुम खानदान का सहयोग मिलेगा. छोटी यात्रा हो सकती है.

 कर्क राशि-  ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)- बीते दिनों की तुलना में आज मानसिक स्थिति में सुधार आएगा स्वास्थ्य में भी सुधार परंतु कमर के आसपास दर्द बना रहेगा. यदि आप विवाहित हैं तो जीवन साथी का प्रभाव आज आप पर रहेगा.

 सिंह राशि-   मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे- आज का दिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता खर्च की अधिकता रहेगी. रोग इत्यादि में भी धन खर्च हो सकता है. कोई पुराना शत्रु परेशान कर सकता है.

 कन्या राशि-( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- आज लाभ प्राप्ति की दिशा में किए जाने वाले प्रयास सफल हो सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. यदि आप किसी निर्माण कार्य से संबंधित व्यापार करते हैं तो आज लाभ की आशा कर सकते हैं.

तुला राशि-(र, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)- यदि आप सरकारी सेवा में तो आज का दिन बहुत अच्छा बीतेगा. पिता पक्ष से लाभ रहेगा अधिकारी वर्ग की अनुकूलता प्राप्त होगी. घरेलू सुख सुविधाओं में वृद्धि. यदि कोई वाहन प्राप्ति की योजना बना रहे हैं तो लाभ हो सकता है.

 वृश्चिक राशि-   (तो, न, नी, नु, ने, नो, य, यि, यु) – भाग्य की प्रबलता से कई कार्य बनेंगे ,धर्म-कर्म में वृद्धि होगी. आज परिश्रम की अधिकता बनी रहेगी छोटे भाई बहनों से मुलाकात/ बातचीत संभव है.

 धनु राशि- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे )- यात्रा हो सकती है जिन मिलाजुला रहेगा. धन प्राप्ति की दिशा में यदि कोई प्रयास करते हैं तो आज सफलता के योग हैं, आपकी वाणी का प्रभाव बनेगा.

 मकर राशि-   (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)- आज का दिन सामान्य शुभ रहेगा धर्म-कर्म में रुचि जागृत होगी मन में साधुता की वृद्धि होगी. स्वास्थ संबंधी रोगों से कष्ट भी हो सकता है. ठंडी चीजें खाने से बचें.

 कुंभ राशि-   (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)- सर्दी के रोग के कारण कष्ट हो सकता है, यात्रा भी हो सकती है. दवा शादी में धन खर्च होने की संभावना है रोग बढ़े.

मीन राशि-  (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च )- अधिकांश समय संतान के हित चिंतन और मित्र संग व्यतीत होगा. जो जातक शिक्षा और ज्ञान अर्जन के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके लिए आज का दिन शुभ रहेगा. बिल्डिंग मटेरियल/ खानपान संबंधी कोई भी सामग्री से जुड़े जातक लाभ में, व्यापार बढ़े.


 पंडित राकेश पांडेय
( ज्योतिषाचार्य फलित)
91+9837235505. हरि ॐ

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!