शीशगढ़, बरेली।रविवार रात कस्बे के व्यस्त बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज़ रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की बाइक फिसलकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसका पैर बुरी तरह कुचल गया। हादसे के पीछे सड़क पर बने गहरे गड्ढे को वजह बताया जा रहा है।
मोहल्ला अगवाड़ा निवासी शिपतैन पुत्र मौलाना इंतजार अहमद रात करीब 9 बजे बाइक से कस्बे की मार्केट में किसी काम से निकले थे। जैसे ही वह प्रिंस मेडिकल के पास मुख्य सड़क पर पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शिपतैन ट्रक के नीचे आ गया और उसका पैर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर शीशगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए बरेली के अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
सड़क पर गड्ढे बन रहे हादसों की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, कस्बे के बीचों-बीच से गुजर रही PWD की मुख्य सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों से गुजरते वक्त दोपहिया वाहन चालक अक्सर असंतुलित हो जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक को बचाने की कोशिश में युवक की बाइक गड्ढे में फिसल गई, जिससे वह ट्रक की चपेट में आ गया।
स्थानीय जनता ने PWD और प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मरम्मत कर जल्द से जल्द गड्ढों को भरा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रो
