शिक्षणेत्तर कर्मियों की समस्याओं का समय रहते निस्तारण हो: संयुक्त परिषद

SHARE:

बरेली। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त परिषद बरेली की एक महत्वपूर्ण बैठक मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में परिषद अध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत कर्मचारियों द्वारा एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ हुई, जिसके बाद संगठन को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

 

बैठक में कृषि इंटर कॉलेज परधौली के परमकिशोर साहू को सर्वसम्मति से जिला सह-संयोजक मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष हरीशंकर ने कहा कि यदि आउटसोर्सिंग कर्मियों को प्रतिमाह मानदेय समय से नहीं मिला तो परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान समय रहते किया जाना आवश्यक है।

अध्यक्षता करते हुए शैलेष कुमार सिंह ने कहा कि आगामी समय में परिषद के सम्मेलन की तैयारी अभी से शुरू करना जरूरी है और सभी को सक्रिय रूप से इसमें जुटना चाहिए। परिषद संरक्षक सोहन लाल वर्मा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बैठकों में अधिक से अधिक सहभागिता आवश्यक है।

कोषाध्यक्ष मुहम्मद फैसल ने कहा कि संगठन के आय-व्यय को पूरी तरह पारदर्शी रखा जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए जिला संयोजक जितेंद्र मिश्रा ने श्रम संहिताओं पर कर्मचारियों को संगठित होने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन की 18 जनवरी को होने वाली गोष्ठी में सभी कर्मचारियों को भाग लेना चाहिए, ताकि श्रम सुधारों के नाम पर किए जा रहे बदलावों की जानकारी मिल सके।

बैठक में मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने शीघ्र ही मंडल स्तर पर दौरा करने की बात कही, वहीं मंडल संयोजक राजेंद्र पाल ने संगठनात्मक एकता को सबसे बड़ी ताकत बताया। बैठक में तिलक राम, कामरान आरिफ, कोमल, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, रामनिवास श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, मो. सगीर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!