कमलेश शर्मा .
यूपी के शाहजहांपुर जिले में शादी समारोह में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग जाने से 3 महिलाओं की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है पुलिस ने तीनों महिलाओं के शवों को कब्जे में ले लिया है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि शनिवार को थाना कलान अंतर्गत विक्रमपुर गांव मैं ओमवीर यादव के घर में कल शादी समारोह का आयोजन होना था इसीलिए काफी मेहमान इकट्ठे थे आज शाम का खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसके बाद सिलेंडर पलट गया और वहां बैठी मुन्नी देवी 60 नीलम देवी 35 तथा गंगादेवी 65 आग की लपटों में घिर गई।उन्होंने यह भी बताया महिलाएं काफी वृद्ध थी इसीलिए वह भाग नहीं पाई और आग की चपेट में आ गई जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गईपुलिस ने गांव में पहुंचकर तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 33