शाहजहांपुर : काकोरी कांड के नायकों को किया गया याद ,जिले में हुए कई कार्यक्रम

SHARE:


कमलेश शर्मा

शाहजहांपुर : काकोरी कांड के नायकों को किया गया याद ,जिले में हुए कई कार्यक्रम

शाहजहांपुर : शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में काकोरी कांड नायकों को बड़ी श्रद्धा और शिद्दत से नमन किया जा रहा है। आज ही के दिन लखनऊ के काकोरी में ट्रेन डकैती डालकर अंग्रेजों को कड़ा संदेश देने वाले पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्ला खां और शहीद रोशन सिंह की जन्म स्थली शाहजहांपुर में कई कार्यक्रम हो रहे हैं। सोमवार सुबह से ही बैंड बाजों के साथ दिया डीएम और एसपी ने निकलकर प्रभात फेरी करने के साथ स्मारकों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर किये। इस दौरान प्रशासन की सभी अधिकारी रामप्रसाद बिस्मिल की आवास से निकलकर एक रैली के जरिए प्रभात फेरी कर लोगों को संदेश दिया। इसके साथ ही आज शाम को भी एक वृहद कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे। इन सभी कार्यक्रम को अमृत महोत्सव से जोड़ा गया है जिसके चलते यह कार्यक्रम साल भर चलते रहेंगे। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आज के दिन ही काकोरी कांड को अंजाम दिया गया था। इस काम मे शाहजहांपुर के ठाकुर रोशन सिंह, पंडित रामप्रसाद ,अशफाक उल्ला खां की महत्वपूर्ण भूमिका थी। आज सभी शहीदों को याद किया जा रहा है साथ ही पूरे वर्ष स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!