उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पांच माह की अपहृत बच्ची को बरेली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है | बच्ची को बीते रविवार को सुबह 5 बजे दो मोटरसाइकिल सवार अपहृत कर ले गए थे | अपहृत बच्ची के अपहरण के मामले में पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को शिकायत की थी | पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा जिसमें दो मोटर साइकिल सवार बच्ची को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखे | इसी दौरान पुलिस के हत्थे एक क्लू मिला जिसमें यह पता लग गया कि अपहरणकर्ता लालफाटक क्षेत्र के रहने वाले है |
दो महिलाओं से सहित तीन लोगो ने मासूम का किया था अपहरण
पुलिस ने मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली गुलबशाह पत्नी योगेंद्र कश्यप ने 8 अगस्त को बच्ची के अपहरण की जानकारी थी | पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो बच्ची के अपहरण में दो महिलाओं सहित तीन लोगो के नाम सामने आये | पुलिस ने तीनों आरोपियों को एक सूचना के आधार पर 9 अगस्त को मिशन अस्पताल के पास प्रदुम यादव पुत्र प्रताप यादव निवासी लालफाटक ,रीना यादव पुत्री महावीर यादव निवासी लालफाटक , गीता सक्सेना पुत्री अतुल सक्सेना को गिरफ्तार करके उनके पास से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया | बताया यह भी जा रहा है कि गीता के कहने पर प्रदुम , रीना ने बच्ची का अपहरण किया था | गीता बच्चे को किसी व्यक्ति को बेचना चाहती थी | प्रदुम और रीना को गीता सक्सेना ने रूपए का लालच दिया था जिसमें वह फंस गए |
एसपी सिटी ने कोतवाली पुलिस की तारीफ
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिन कोतवाली थाना में एक महिला ने अपने पांच माह के बच्ची के अपहरण की तहरीर दी थी | जिसमें महिला ने बताया था कि उसकी पांच माह को दामोदर स्वरुप पार्क से बच्ची को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने अपहरण कर लिया | इस सम्बन्ध में कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज किया गया | वही बच्ची के सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया था | पुलिस ने सरहानीय कार्य करते हुए 24 घंटे के अंदर बच्ची को बरामद करने के साथ दो महिलाओं सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया | पुलिस पकड़े गए लोगो से गंभीरता से पूछताछ करके पूर्व में की गई घटनाओं की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है |
