शांति विहार में खड़ी वेन गैस रिफलिंग करते समय लगी आग

SHARE:

बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के शांति विहार में चीकू पंडित वाली गली में गैस भरते समय आग लग गई।वेन में आग लगने से गली एवं आसपास के लोग में दहशत हो गई। अग्निशमन विभाग में फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठा  ,बडी मुश्किल से मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पाया। जब आग पर काबू पाया तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। गाड़ी गुलाब सिंह नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!