शहीदी दिवस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने  शहीदों को दी श्रद्धांजलि

SHARE:

 

बरेली |  शहीद दिवस के मौके पर आज बहेड़ी में  शहीदों को याद किया गया | इस मौके पर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई गई | आरएसएस के जिला प्रचारक सुशील कुमार ने कहा कि सरदार भगत सिंह और सुखदेव ने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान तक की परवाह नही की और देश को आजाद कराने के लिए वह फंदे पर झूल गए।

 

बहेड़ी के  गन्ना उत्पादक महाविद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सुशील कुमार और गन्ना उत्पादक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 हरिकेश सिंह ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। आरएसएस के जिला प्रचारक सुशील कुमार ने सरदार भगत सिंह और सुखदेव भारतवर्ष के लिए एक उदाहरण हैं जिन्होंने अपने प्राण हंसते-हंसते मां भारती की सेवा में अर्पित कर दिए। इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, धर्मेंद्र गंगवाल, राहुल कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव एवं एबीवीपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!