विहिप ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग

SHARE:

बरेली। पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा और कथित हिंदू विरोधी नीतियों के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बरेली मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और वहां हिंदू समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

विहिप नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी बरेली प्रशासन को सौंपा, जिसमें पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि ममता सरकार धार्मिक असहिष्णुता को बढ़ावा दे रही है और राज्य में हिंदुओं की सुरक्षा खतरे में है।

विहिप पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो देशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की बातों को सुनकर ज्ञापन ग्रहण किया और उसे संबंधित उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच की सियासी खींचतान को उजागर कर दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!