विराट कोहली खराब फार्म से उभरने के लिए ले सकते है ब्रेक !

SHARE:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट व वर्त्तमान में  टीम के सदस्य विराट  कोहली इंग्लैंड के दौर के बाद लंबे ब्रेक पर जा सकते है | ऐसी सूत्रों से जानकारी मिल रही है | पूर्व कप्तान की पत्नी अनुष्का और उनकी बेटी वामिका पहले से ही लन्दन में है | खबरें यह भी विराट कोहली की माँ सरोज भी बेटे के साथ कुछ समय बिताने के लिए लन्दन जा सकती है | माना जा रहा है इसके पीछे की एक वजह यह भी है विराट कोहली अपने फार्म में नहीं है ऐसे में वह कुछ समय दूर क्रिकेट की दुनिया से दूर रहकर परिवार के साथ छुट्टी मनाएंगे | कोहली इनदिनों इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ बना हुए है |
कोहली का हाल में  प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है | कोहली इंग्लैंड में रन बनाने के लिए जूझ रहे है | कोहली ने इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवे टेस्ट की पहली पारी में 11 , दूसरी पारी में 20 रन बनाये थे | वही कोहली टी 20 सीरीज के पहले मैच नहीं खेले थे , जबकि कोहली ने दूसरे और तीसरे  मैच में क्रमश : 1 और 11 रन बनाये थे | कोहली चोट के कारण पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे | दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्हें खेलने का मौका मिला पर कोई कमाल नहीं कर पाए | कोहली दूसरे टेस्ट में केवल 16 रन  बना पाए | वर्तमान में कोहली आलाचकों के निशाने पर है | हालंकि वह अगस्त में एशिया कप 2022 के लिए टीम में वापसी कर सकते है |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!