विधायक ने आंगनबाड़ी और सहायिकाओं को बांटी साड़ियां,

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को ब्लाक सभागार पर बाल विकास परियोजना विभाग से प्राप्त ड्रेस की साड़ियों का वितरण मीरगंज भाजपा विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया। दो दो साड़ियां मिलने के बाद आगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं का खुशी का ढिकाना नही रहा।
विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के समूचे क्षेत्र में 124 आंगनबाड़ी कार्यकत्री और 116 सहिकाये तैनात है। सभी आगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को बालविकास विभाग की ओर से साड़ियां आयी है। सोमवार को ब्लाक सभागार में सामुहिक आयोजित कार्यक्रम में विधायक डीसी वर्मा ने ग़ुलाबी रंग की दो दो साड़ियां सभी आगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं वितरण की।इस मौके पर सीडीपीओ इंदिरा फिरमाल , विमला देवी,उर्मिला गंगवार, रेखा सिंह,गोविन्दी मीरगंज से ट्रांसफर होकर आई नवागत सीडीपीओ राखी गुप्ता, एडीओ पंचायत सतीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, मंडल अध्यक्ष दुनका वीरपाल, केपी राना, मनोज गंगवार, कार्यालय की प्रधान सहायक उषा शुक्ला सहित आंगनवाड़ी व सहायिका मौजूद रही।।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!