लोगों के दिल जीतने के लिए फौज़ की नहीं मोहब्बत की जरूरत है: फारूक अब्दुल्ला

SHARE:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राज्य की मौजूदा परिस्थिति के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि घाटी की परिस्थिति हर गुजरते दिन के साथ खराब होती जा रही है.

फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में रोज़ मौतें हो रही हैं. कोई दिन ऐसा नहीं है, जब मौत नहीं हो रही है. इतनी फौज़ भर दी गई है, जितने वहां लोग भी नहीं हैं. शांति लाने के लिए, शांति नहीं आएगी. जब तक आप लोगों का दिल नहीं जीतेंगे, और लोगों के दिल जीतने के लिए फौज़ की ज़रूरत नहीं है, मोहब्बत की ज़रूरत है. उनको समझने की ज़रूरत है. दूसरा जब तक हमारे अपने पड़ोसी से बात नहीं होगी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारुख़ अब्दुल्ला ने इस मौके पर आगे कहा कि देश के मुसलमानों को एकजुट होकर वर्तमान परिस्थितियों का सामना करना चाहिए. देश में नफरत का बीज बोया जा रहा है. इतना ही नहीं लोगों के बीच दूरी पैदा करने की साजिश रची जा रही है. अगर सब मिलकर इस स्थिति का मुकाबला करें तो ऐसे हालात से निपटा जा सकता है.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!