रोंग साइड  रहे ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर 2 घायल , 

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे पर परधौली मोड़ के पास गलत साइड रोड पर दौड़ रहे ट्रक ने बरेली से अपने घर लौट रहे बाइक सवार दो लोगो के टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार दोनो लोगो घायल हो गए।वही उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। टक्कर मारकर ट्रक फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को अस्पताल भेजा है।

कस्बा के मोहल्ला माली निवासी शिवंम दिबाकर और उसका चचेरा भाई राहुल दिवाकर बाइक के द्वारा बरेली से मूवी देखकर घर लौट रहे थे।करीब चार बजे नेशनल हाइवे पर परधोली मोड़ के पास  गलत दिशा में सामने से आ रहे ट्रक उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी।बाइक का आगे हिस्सा ट्रक के पीछे पहिया के नीचे आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रोड पर गिरने से दोनो गंभीर घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया। ट्रक के चालक ने ट्रक रोका पहिये के नीचे फसी बाइक को निकालकर फरार हो गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!