रायबरेली में अपनी जनता पार्टी के प्रमुख और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर आज उस समय हमला हुआ जब वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।इसी दौरान मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर हुई, जहां मौर्य का स्वागत किया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक अचानक पीछे से आया और उन्हें थप्पड़ मार दिया।
हमला उस वक्त हुआ जब मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था, लेकिन इसके बावजूद घटना को रोका नहीं जा सका। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया है। हालांकि, हमलावर की पहचान और उसके हमले के पीछे की मंशा अब तक साफ नहीं हो सकी है।
हमले के तुरंत बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए इसे उत्तर प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया। उन्होंने सीधे तौर पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अब कानून का नहीं, बल्कि गुंडों का राज है। मौर्य ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ठाकुरों को खुली छूट दे रही है ।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाया कि जब पुलिस की मौजूदगी में एक राजनीतिक नेता असुरक्षित है, तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती है? उन्होंने कहा कि यह हमला न सिर्फ उनके ऊपर है, बल्कि लोकतंत्र पर भी सीधा हमला है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ चल रही है।
यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। विपक्षी दलों ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों में इस हमले को लेकर रोष व्याप्त है।
