रामपुर में प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल की परीक्षाएं शुरू, बीएसए ने विद्यालयों का किया निरीक्षण ,

SHARE:

 

रामपुर | विधानसभा चुनावों के निपटने के बाद अब प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं इसी क्रम में जनपद रामपुर के 1599 सरकारी प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूलों में छात्र छात्राओं ने परीक्षाएं दी हैं|

रामपुर में कुल 1599 प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल हैं जिनका संचालन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है विधानसभा के चुनाव निपट चुके हैं इसके बाद अब इन स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं यह परीक्षाएं 26 मार्च तक जारी रहेगी। परीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने कई स्कूलों में पहुंचकर परीक्षाओं का जायजा लिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह के मुताबिक जनपद के 1599 स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की सभी स्कूलों में परीक्षाएं कराई जा रही हैं जिसको लेकर विभाग की ओर से पूरी तैयारी है और परीक्षार्थी स्कूलों में परीक्षा दे रहे हैं तो वही स्कूल का स्टाफ भी सही ढंग से अपनी ड्यूटी निभा रहा है उनके द्वारा भी कई स्कूलों को इस दौरान चेक किया गया है ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!