रामपुर में उपचुनाव को लेकर मतदान जारी, दिग्गजों ने डाला अपना मत,

SHARE:

मुजस्सिम खान,

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद रामपुर में आज उप चुनाव हो रहा है। जिले में लगभग 17 लाख मतदाताओं वाली सीट पर समाजवादी पार्टी ने आजम खान के करीबी आसिम राजा और भाजपा ने पूर्व एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी को चुनाव मैदान में उतारा है सुबह से ही 2058 बूथों पर मतदान जारी है ।

 

 

यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने को लेकर लगभग 18000 अर्धसैनिक बलों के जवानों और बरेली जोन के पुलिसकर्मियों के कंधो पर जिम्मेदारी है। पोलिंग बूथों पर जवान तैनात हैं वही मतदाताओं की संख्या में किसी तरह की कोई तेजी देखने को नहीं मिल रही है हालांकि 11:00 बजे तक 18.81 फीसदी मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान, अपना दल एस नेता नवाबजादा हमजा मियां भी अपने-अपने बूथों पर वोट डाल चुके हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!