रामपुर  उपचुनाव चुनाव में औरंगजेब की एंट्री :  आजम खान ने मांगा औरंगजेब के जमाने का हिंदुस्तान,

SHARE:

मुजस्सिम खान ,

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने एक बार से विवादित बोल बोलते हुए देश के बंटवारे पर सवाल उठाते हुए मुगल बादशाह औरंगजेब की सल्तनत वाले हिंदुस्तान की मांग कर डाली है। आजम खान ने यह विवादित  बयान रामपुर में एक जनसभा के दौरान दिया |
आजम खान ने अपनी जनसभा के दौरान कहा हमने नहीं चाहा था कि हिंदुस्तान बटे, हम जिम्मेदार नहीं थे हिंदुस्तान के बंटवारे के,  आज भी अगर हिंदुस्तान बटा ना होता, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का कुछ हिस्सा और कुछ और हिस्सा जो औरंगजेब ने जीता था रंगून तक था |  हिंदुस्तान अखंड भारत का नारा देने वालों, वो हिंदुस्तान दो जो औरंगजेब का हिंदुस्तान था, गाली दो उसे जितनी चाहो हमें उससे कोई एतराज नहीं हैं पूरी मुगल सल्तनत को गाली दो क्योंकि मुगल सल्तनत ना तो खलीफा की सल्तनत थी ना ही इस्लामिक हुकूमत थी , कोई हमदर्दी नही हमे उनसें लेकिन औरंगजेब का हिंदुस्तान तो वापस करो, लिहाजा अगर वो हिंदुस्तान आज हो और वहां के मुसलमान हिंदुस्तान में हो तो क्या नकाब का सवाल उठ सकता था, क्या लव जिहाद के नाम पर लोगों के साथ नाइंसाफी हो सकती थी, क्या इबादत गाहों के साथ यह सलूक हो सकता था। लाउडस्पीकर का बहाना लेकर बेवजह सितम के पहाड़ तोड़े जा सकते थे आज जो घृणा है नफरत है इंसानों के बीच मजहबो की घृणा जात की घृणा वो घृणा नहीं होती क्योंकि दोनों भाइयों के हाथ मजबूत होते ना एक हाथ दूसरे से टकराता ना दूसरा हाथ पहले से टकराता।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!