टिमटिमाती रोशनी से दहशत में आये लोग, गश्त पर उतरे ग्रामीण

SHARE:

 

मीरगंज (बरेली)। मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के नौसना, मण्डनपुर, सिरोधी, चुरई दलपतपुर और गुगई समेत कई गांवों के आसमान में इन दिनों रहस्यमयी रोशनी देखी जा रही है। कभी टिमटिमाते तारे जैसी तो कभी ड्रोन जैसे चमकते बिंदु, जो देर तक आसमान में मंडराते हैं। इन दृश्यों ने ग्रामीणों के बीच चिंता बढ़ा दी है।

 

लोगों को शक है कि कहीं कोई शरारती तत्व चोरी, लूट या जासूसी जैसे इरादों से ड्रोन का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा। डर के चलते ग्रामीण रातभर लाठी-डंडों के साथ जागकर गश्त कर रहे हैं। सीटी बजाकर एक-दूसरे को अलर्ट किया जा रहा है। कई ग्रामीणों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किए हैं।

मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जांच शुरू कर दी गई है। हर बिंदु पर गहराई से जांच की जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!