बरेली । विश्व हिंदू महासंघ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पर सीएम योगी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया साथी संगठन ने योगी आदित्यनाथ के लिए ‘भोगी’ शब्द के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति भी जताई ।
वहीं महासंघ का कहना है कि ममता बनर्जी ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का अपमान किया है, बल्कि करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है। संगठन ने ममता से तुरंत माफी मांगने और अपने शब्द वापस लेने की मांग की है।महासंघ ने चेतावनी दी है कि अगर ममता ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
संगठन ने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।विश्व हिंदू महासंघ ने ममता सरकार पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया है। और मांग करते हुए कहा कि ममता के खिलाफ राष्ट्रद्रोह समेत कई धाराओं में कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अशोक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 134