युवती को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप, एफआईआर दर्ज

SHARE:

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र में भाभी के साथ दवा लेने गई युवती को दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित भाई की शिकायत पर भोजीपुरा पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी ह।

Advertisement

 

भोजीपुरा क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहन पत्नी के साथ भोजीपुरा एक क्लीनिक पर दवा लेने गई थी। तभी रास्ते में भोजीपुरा निवासी शाहिल बाइक से आया और युवती को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर यह कहकर ले गया कि वह उसे मेडिकल स्टोर तक छोड़ देगा, लेकिन वह मेडिकल स्टोर पर पहुंची।

 

 

परिजनों का कहना है कि आरोपी शाहिल युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।पीड़ित भाई की शिकायत पर भोजीपुरा पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर ली है। भोजीपुरा इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं आरोपी और युवती की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है। जल्द की दोनों को बरामद कर लिया जाएगा, और युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!