बरेली (कैंट)। टीवी टावर के पास पंचर की दुकान चलाने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने इसे हत्या बताते हुए तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान कंधरापुर निवासी 30 वर्षीय नन्हेंलाल पुत्र महिपाल के रूप में हुई है। वह रोज की तरह मंगलवार को भी अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके परिचित चिंटू, नवीन और भगवानदास से विवाद हो गया।
मृतक की पत्नी सुनीता का आरोप है कि कहासुनी के बाद तीनों ने मिलकर नन्हें की बेरहमी से पिटाई की।घटना के कुछ देर बाद चिंटू खुद नन्हें के घर पहुंचा और सुनीता को सूचना दी कि उनके पति बेहोश अवस्था में दुकान पर पड़े हैं। जब सुनीता मौके पर पहुँचीं तो नन्हें की हालत गंभीर थी। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को दी गई तहरीर में सुनीता ने तीनों आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि नन्हें की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, इसलिए इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। नन्हें अपने पीछे तीन बेटियाँ छोड़ गए हैं—पिंकी (9), खुशी (7), और एक दो वर्ष की बच्ची।
थाना कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
