बरेली । ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन ने देश के मुसलमानों से वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी के बहकावे में न आएं।
मौलाना ने स्पष्ट किया कि सरकार ने मुस्लिमों के हितों को ध्यान में रखकर इस बिल को कानूनी रूप दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से मस्जिदों, मदरसों, ईदगाहों, कब्रिस्तानों और दरगाहों को कोई खतरा नहीं है। इन धार्मिक स्थलों की स्थिति जैसी है, वैसी ही रहेगी।
मौलाना ने बताया कि कुछ राजनीतिक नेता मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं। वे झूठा प्रचार कर रहे हैं कि मस्जिदें और मदरसे छीन लिए जाएंगे। उन्होंने सीएए विरोध का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 27 नौजवानों की जान गई और सैकड़ों युवा जेल गए। कुछ की जमानत हुई, लेकिन कई अभी भी जेल में हैं।
मौलाना के अनुसार यह बिल गरीब मुसलमानों के हित में है। वक्फ जमीन से होने वाली आय का उपयोग गरीब मुसलमानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति सुधारने में किया जाएगा। गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।




