नुपुर शर्मा मामले में माननीय न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत : मौलाना तौकीर रज़ा खान
Advertisement
बरेली | आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने उदयपुर की घटना को लेकर भाजपा और आरएसएस को घेरा हैं | मौलाना तौकीर रजा ने कहा है कि अब साफ हो गया उदयपुर के आरोपी भाजपा के कार्यकर्ता है अब इस बात की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि राजस्थान में आगामी चुनावों को ध्यान रखते हुए भाजपा की प्लानिंग का हिस्सा तो नहीं यह भी जांच होनी चाहिए के जो लोग देश में हिंदू मुस्लिम की राजनीति करते है उन के तार इन आरोपियों से कितने गहरे है | मौलाना तौकीर रजा ने यह बात अपने घर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही |
देखिये यह वीडियो :
मौलाना तौकीर रज़ा खान ने यह भी कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा नुपुर शर्मा पर सख्त कदम उठाने का बहुत स्वागत करते हैं | माननीय कोर्ट की टिप्पणी से लोकतंत्र में यक़ीन रखने वालो का भरोसा और मजबूत हुआ है | मौलाना ने भाजपा और राजस्थान की कांग्रेस की सरकार को घेरते हुए कहा कि नूपुर शर्मा पर सरकार की मौन धारण कर अप्रत्यक्ष हिमायत से देश का हालात बिगड़े| उदयपुर में दर्जी की हत्या हो या राची में बेकसूर नाबालिग मुस्लिम बच्चो की मौत इस सब की जिम्मेदार नुपुर शर्मा की टिप्पणी और सरकार की खामोशी है| वक्त रहते नुपुर को गिरफ्तार कर लिया जाता तो इन हत्याओं को रोका जा सकता था मौलाना ने कहा के उदयपुर के आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए साथ ही कांग्रेस को रांची में पुलिस फायरिंग में मारे गए मासूम मुस्लिम बच्चो को मुआवजा देना चाहिए | मुआवजा देने में हिंदू मुसलमान की नज़र से नही देखा जाना चाहिए मासूम बच्चों के परिवार को मुआवजा देना चाहिए|
मौलाना ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपना मौन धारण न कर नुपुर शर्मा के बयान के बाद आगे आकर देश का माहौल सही करने की लिए बयान देना चाहिए था अगर प्रधानमंत्री जी ने आगे आकर पहल की होती तो देश का माहौल ख़राब न हुआ होता और उदयपुर और रांची में हुई हत्याओं को रोका जा सकता था| उन्होंने वह प्रधान मंत्री जी से अपील करते है अगर पीएम जरूरत महसूस करते हो तो अति शीघ्र शुभ मुहूर्त निकलवा कर देश का माहौल सही करने को आगे आकर पहल करे| प्रेस वार्ता में डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान, मुनीर इदरीसी,गोलू मिर्जा मौजूद रहे|
