मो0 रेहान बनाए गए आल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी के नगर अध्यक्ष

SHARE:

 

बहेड़ी। नगर के मो0 रेहान को ऑल इंडिया मुस्लिम हलवाई कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। उनको अध्यक्ष बनाए जाने पर बिरादरी के लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष मो0 रेहान ने कहा कि बिरादरी के लोग अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा दिलाएं।
ऑल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी के नगर अध्यक्ष मो0 रेहान के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें हाजी मो0 आसिफ व मो0 खलीक को संरक्षक, वासिफ को महासचिव, तबरेज नूरी को प्रवक्ता, एहतिशाम जमाल व साहिबे आलम को उपाध्यक्ष, शाने नूरी को मीडिया प्रभारी, इजहरुल हक को कोषाध्यक्ष, इमरानुल हक को संगठन मंत्री, अरशद को सचिव बनाया गया है। इस मौके पर बसी बोबी, फैसला विकी, अजहर जमाल आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!