भाजपा  सरकार में सपा नेताओं पर दर्ज हो रहे है फर्जी मुकदमें – भगवत शरण 

SHARE:

बरेली  । पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने देश व प्रदेश की भाजपा सरकारों पर किसान व व्यापारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए  कहा कि इस डबल इंजन की सरकारों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी है, महिलाओ पर अत्याचारों की बाढ सी आई हुई है तो पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं । आवारा घूम रहे पशुओं ने किसानों की फसलें चौपट कर दी हैं तो इस शासन में सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं । उन्होने कहा कि भाजपा राज में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की घोषणा भर हो रही हैं जब कि धरातल पर विकास कार्य पूरी तरह ठप है । यह बात पूर्व मंत्री भगवत नवाबगंज में सपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान कही |
उन्होंने बैठक के दौरान  भगवत ने यह भी कहा कि  भाजपाई दबंगों ने ग्राम चन्दुआ में एक ओर की पानी की निकासी का रास्ता ही बंद कर रखा है जिससे ग्रामवासी परेशान हैं। इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप , महासचिव योगेश यादव , उपाध्यक्ष तनवीर उल इस्लाम व प्रदीप मौर्या आदि मौजूद रहे |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!