शीशगढ़।शादी के ढाई माह बाद ही ईट भट्ठा मजदूर की नवविवाहित पत्नी अपने तीन दोस्तों के साथ घर में रखी नकदी व ज़ेवर लेकर फरार हो गई।शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है।उसकी शादी 14जनवरी को सुधा पुत्री सुक्कन निवासी ग्राम धामनी रिवाय बुलंदशहर के साथ हुई थी।तीन अप्रैल को वह पत्नी को घर पर छोड़कर भट्ठे पर मजदूरी करने गया था। शाम को मजदूरी करके ज़ब वह घर पहुंचा तो पत्नी घर पर नहीं थी।। वह अक्सर फोन पर लव कुश,पुष्पेंद्र व अनिल से फोन पर बात करती थी।
पूछने पर उन्हें दोस्त बताती थी।घर से पत्नी सोने चांदी के ज़ेवरों के साथ 70 हजार रुपए भी साथ ले गई है।शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वहला फुसलाकर महिला को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
o

Author: newsvoxindia
Post Views: 18