भगवान श्री परशुराम जी की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित ,

SHARE:

 

यूपी के शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद में आज पर्यटन एंव संस्कृति  विभाग के मंत्री जयवीर सिंह पहुँचे। जिन्होंने जलालाबाद में भगवान श्री परशुराम की जन्मस्थली का निरीक्षण करते हुए उसे पर्यटन स्थल घोषित करने की घोषणा की। इस घोषणा से जलालाबाद सहित समस्त जनपदवासियों  में खुशी की लहर दौड़ गई।कई दशकों से उठ रही इस मांग को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना व जितिन प्रसाद की मौजूदगी में पूरा किया गया ।पर्यटन मंत्री इसके बाद शहर के विसरात घाट स्थित हनुमत धाम पहुँचे। जहाँ कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद और सुरेश खन्ना के साथ उन्होंने पूजा अर्चना की । इसके बाद वह शहीद संग्रहालय और शहीद उधान पार्क का भी निरीक्षण करने पहुँचे।

जिले की पिछड़ी  तहसील में गिनी जाने वाली जलालाबाद तहसील जहां भगवान श्री परशुराम जी की जन्मस्थली है ।अब उसका कायाकल्प पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा। हालांकि गंगा एक्सप्रेसवे भी जलालाबाद तहसील से ही होकर गुजर रहा है। अब पर्यटन स्थल घोषित होने से यह तहसील पर्यटन हब के रूप में जानी जाएगी।मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्री परशुराम जी की जन्मस्थली को आज पर्यटन स्थल  के रूप में घोषित किया गया है | इस संबंध में एक अधिकारियों की एक  टीम भेजी जाएगी | व्यापक रूप से सर्वेक्षण होगा , आगे विकास की योजनाओं का स्वीकार किया जायेगा , जिसमें माननीय मंत्री सुरेश खन्ना जी का सहयोग रहेगा |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!