बेटियों ने नवाबगंज का बड़ाया मान : मुनीम की बेटी ने जिले में तीसरा तो फल विक्रेता की बेटी ने जिले में  पाया पांचवा स्थान  ,

SHARE:

 

नवाबगंज। इंटरमीडिएट में जिले में तीसरा व पांचवा स्थान पाने बाली नवाबगंज की दो बेटियों ने यह साबित कर दिखाया कि प्रतिभाएं सुविधाओं की मोहताज नही होती। नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज की एक छात्रा ने  जिले में तीसरा स्थान दूसरी ने पांचवा स्थान पाया है । यह पहला मौका है जब राजकीय की छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान बनाकर यह साबित कर दिया कि विषम परिस्थिति में संयम के साथ लक्ष्य को पाया जा सकता है | विद्यालय की दो छात्राओं के टॉप टेन में जगह बनाने पर कॉलेज स्टाफ खुश दिखाई | कॉलेज स्टाफ का कहना है कि दोनों छात्राएं बेहद मेधावी है | हम लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते है |

जिले में तीसरा स्थान पाने बाली आयशा वी नगर के मोहल्ल नाइ बस्ती के अतीक अहमद की पुत्री है। अतीक अहमद एक राइसमिल पर मुनीम हैं उनके पांच पुत्रियाँ है जिनमे आयशा दूसरे नम्बर की है। आयशा की माने तो उसके पिता व बड़ी बहन जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तैयारी कर रही है तो वह भी आगे चलकर अपनी बहन के पदचिन्हों पर चलना चाहती है | वही दूसरी छात्रा के पिता फल विक्रेता है | वह वही आगे जाकर अपने परिवार का नाम ऊंचा करना चाहती है |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!