शीशगढ़।कस्बे के एक व्यक्ति की बाइक होली के दिन घर के वाहर से चोरी हो गईं थी।चोरी हुई बाइक को बाइक स्वामी तभी से तलाश कर रहा था।कि गुरुवार को बाइक स्वामी ने चोरी हुई अपनी बाइक को एक व्यक्ति द्वारा चलाते हुए पकड़ कर उसे पुलिस को सौंप दिया।चोर बाइक की नंबर प्लेट हटाकर चला रहा था।पुलिस ने बाइक चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी चंदन पुत्र छोटेलाल ने पुलिस को बताया कि गत 14 मार्च होली के दिन उसनें अपनी बाइक एच एफ डीलक्स जिसका नम्वर यू.पी 25सी.एल 0324 को घर के बाहर लॉक करके खड़ी की थी।कुछ देर बाद ही बाइक चोरी हो गईं।चोरी हुई बाइक को तभी से तलाश कर रहा था।
इसी बीच गुरुवार दोपहर को चोरी हुई बाइक को एक व्यक्ति चला रहा था।अपनी बाइक को पहचान कर बाइक चला रहे व्यक्ति को पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इस्लाम पुत्र बसीर अहमद निवासी ग्राम महतोष थाना खजुरिया जनपद रामपुर बतायाया।पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी करने की स्वीकार कर ली है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 51