बहेड़ी में पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए किया हल्का लाठी चार्ज , यह था मामला ,

SHARE:

बरेली |  बहेड़ी में शुक्रवार को मस्जिद मे रंग डालने वाले  खुराफातियों पर पर कार्यवाही की मांग को लेकर लोग नैनीताल रोड पर धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ते देख पीएसी और आसपास के थानो से भी फोर्स को बुला लिया गया। रोड पर इकट्ठा हुई भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दीं जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे। सभी अधिकारियों ने पीएसी और स्थानीय पुलिस के साथ नगर मे फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वहीं इस मामले मे पुलिस ने अब्दुल्ला चौधरी मस्जिद के मुतावल्ली अब्दुल खालिद  की तहरीर पर बीजेपी नेता राहुल गुप्ता, सुरेश गंगवार सहित 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 295-ए, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। 

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक धार्मिक स्थल पर गुलाल पड़  जाने के सम्बन्ध में एक समुदाय द्वारा आपत्ति की गई थी | इस सम्बन्ध में कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था | इसके बाद उनका आक्रोश शांत हो गया था और चले गए थे | इन्ही में से एक ग्रुप द्वारा  पुराने नैतीताल हाइवे को जाम करने का प्रयास किया गया | जब पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो भीड़ द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी की गई | पुलिस ने   हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को तितर बितर किया गया | पुलिस द्वारा इनके ऊपर एक मुकदमा लिखा जा रहा है | कस्बे में एतिहातन पुलिस बल को तैनात किया गया है | कस्बे में पूर्णता शांति है | 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!