मुमताज ,
बरेली । बहेड़ी – पुलभट्टा फोरलेन मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया | हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई जबकि एक हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया | बताया जाता है कि रविवार को दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल भेजने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के थाना किच्छा निवासी नंद किशोर पुत्र खेम करन (40 वर्षीय) रविवार को ट्रक में सरिया लादकर किच्छा से बरेली की दिशा में ओर जा रहा था। फोरलेन मार्ग पर मंडनपुर ग्राम के पास गलत दिशा से आ रहा एक अन्य ट्रक सरिया से लदे ट्रक से सामने से टकरा गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर नंद किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जेब में रखे कागज पर लिखे पते के आधार पर पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 7