बरेली : बारादरी पुलिस ने  45 लाख कीमत की अवैध शराब पकड़ी ,एक शख्स गिरफ्तार 

SHARE:

बरेली | होली और पंचायत चुनाव के मकसद से खपाने के लिए लाई जा रही अवैध शराब को पकड़ने में बारादरी पुलिस को सफलता मिली है | पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनगला के पास एक ट्रक खड़ा जिसमें भारी तादात में शराब होने की संभावना है | पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनगला के पास खड़े ट्रक की तलाशी तो मौके से शराब की 1415 पेटी बरामद की | पुलिस ने मौके से  ट्रक के ड्राइवर संजय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद थाना फतेहगंज वेस्ट को गिरफ्तार कर लिया | जब पुलिस ने संजय से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पहली बार मनोज के लिए शराब लेकर आया है | एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि बारादरी पुलिस और एसओजी के संयुक्त प्रयास से अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है | एसपी रविंद्र ने यह भी बताया कि पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी तादात में शराब हो सकती है | जब पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए कार्रवाई शुरू की तो ट्रक से 1415 शराब की पेटियां बरामद की | जिसकी कीमत बाजार में 45 लाख के आसपास है | इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है | दूसरे शख्स के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है | फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि शराब होली के त्यौहार या फिर पंचायती चुनाव में खपाने के मकसद से लाई जा रही थी | लेकिन इस बात की संभावना है | 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!