बरेली पुलिस ने वाहन चोरी और कटिंग गैंग का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

SHARE:

 

बरेली। बहेड़ी पुलिस ने वाहन चोरी कर उन्हें काटकर पुर्जों की अवैध बिक्री करने वाले एक संगठित गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ग्राम मंडनपुर शुमाली निवासी अकील अहमद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के वाहन पार्ट्स, वाहन काटने के उपकरण और एक अवैध चाकू बरामद किया है।

 

गिरफ्तारी की यह कार्रवाई 17 जुलाई 2025 की रात मोहल्ला शाहगंज में की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वहां एक व्यक्ति चोरी के वाहनों को काटने के उपकरणों के साथ मौजूद है। पुलिस टीम ने छापा मारा तो मौके से अकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला। पुलिस को वहां से तीन इंजन ब्लॉक, दो लाइट कारें, तीन मीटर कटे हुए बोनट, टंकी, सीट, टायर, साइलेंसर, एक कटर, ग्राइंडर, एक धारदार चाकू सहित कुल 21 कटे हुए पुर्जे और उपकरण बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में अकील अहमद ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से वाहन चोरी और कटिंग का काम कर रहा है। चोरी की गाड़ियों को एकांत जगह ले जाकर काटता था और उनके पुर्जे अलग-अलग जगहों पर बेच देता था। उसने यह भी कबूला कि पांच जुलाई को भी वह एक गाड़ी को काटने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की दबिश के कारण वह फरार हो गया था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 317(2) /317(4)/317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इससे पहले भी आरोपी पर थाना इज्जतनगर में धोखाधड़ी और वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

इस सफल कार्रवाई को बहेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम ने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!