फतेहगंज पश्चिमी।। कस्बा के कुख्यात स्मैक तस्कर और हिस्ट्रीशीटर उस्मान और उसकी पत्नी रेहाना के नाम करोड़ो की चल अचल सम्पति पर मंगलवार शाम को पुलिस ने ढोल लगांडे के साथ कुर्की नोटिस चस्पा करके सम्पति को खुर्द बुर्द नही करने की चेतावनी दी है।कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी ड्रग्स माफिया और हिस्ट्रीशीटर उस्मान खान और उसकी पत्नी रेहाना ने समूचे भारत मे स्मैक तस्करी करके करोड़ो की सम्पत्ति अर्जित कर ली है। ड्रग्स माफिया ने स्मैक तस्करी से अर्जित की करीब 6 करोड़ की आवासीय,गैर आवासीय,कृषि जमीन खुद के अलावा अपनी पत्नी रेहाना, बेटे फ़ैज़ान उर्फ राजा बाबू के नाम ले रखी है |
थाना प्रभारी संजय सिंह के मुताबिक मोहल्ला अंसारी कपड़ा बाजार में एक अलीशान कोठी, लोधीनगर चौराहे के पास 16 दुकाने,इसी रोड पर हाइवे चौराहे के पास वर्कशॉप और करीब 11 बीघा जमीन,माली मोहल्ला में दो आवासीय प्लॉट और रहपुरा जागीर और ठिरिया खेतल में कृषि भूमि के अलावा 21 जगह समपत्ति है। दो सम्पत्ति थाना सीबीगंज क्षेत्र में मौजूद है।इन सभी सम्पत्ति का पीडब्ल्यूडी ने करीब 16 करोड़ का मूल्यांकन किया है। जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार शाम को पुलिस ने दोनो तस्करो की सम्पत्ति पर ढोल लगांडो के साथ कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही माइक से लोगो बता दिया कि कोई भी इस समपत्ति न खरीदे और न ही खुर्द बुर्द करे।चेताया अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
