राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे के राधाकृष्ण चौराहे पर लगे नगरपंचायत का यूनिपोल आंधी बारिश में गिरने से यातयात बाधित हो गया। जिस कारण हाइवे पर चौपहिया वहानो का जाम लगने लगा। बरेली की तरफ से आने वाले वहान सर्विस रोड से होते हुए क़स्बा में होकर निकलने लगे। पुलिस की सूचना पर पहुँचे एनएएचआई कर्मियों ने बोर्ड को हाइवे से हटाकर बाधित मार्ग सुचारू किया।
नेशनल हाइवे के राधा कृष्ण चौराहे पर नगरपंचायत का स्वागत द्वार का फ्लैक्स लगा था।बृहस्पतिवार शाम के समय आई तेज आंधी और बारिश में स्वागत द्वार हाइवे पर गिर गया।जिस कारण हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। मुरादाबाद से बरेली जाने वाली रोड पर जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस की सूचना पर पहुँचे एनएएचई कर्मियों ने रोड के यूनिपोल को हटाकर यातायात सुचारू कराया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 21