बरेली के कुलड़िया थाना क्षेत्र के साहबगंज मोड़ पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान डॉक्टर पूरनलाल (पुत्र बिहारीलाल, निवासी दौलत पत्ती, थाना बरखेड़ा, पीलीभीत) और शिवेंद्र (पुत्र कालीचरण, निवासी मुड़िया ज्योति, थाना भुता) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक बाइक से निजी काम के लिए निकले थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। मामले की गहन जांच जारी है।
