बरेली | आंवला सीट से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप का उत्तराखंड राज्य में स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर में गालीगलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सांसद और मंदिर परिसर में मौजूद लोगो के बीच कहासुनी हो रही है | दरसल वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है | जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे लेकिन इसी दौरान कोई ऐसी बात घटी की सांसद जी प्रबंधन के लोगों को गंदी गंदी गालियां देने लगे | बताया यह भी जाता है कि सांसद धर्मेंद्र कश्यप से मंदिर में दर्शन के किसी ने एक हजार रुपये मांगे, जिसके चलते सांसद जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुच गया और उन्होंने वहां मौजूद लोगों को गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। वीडियो देखकर ऐसा भी लग रहा है कि मामला नहीं सुलझता तो यह मामला हाथापाई तक पहुंच सकता था | सांसद धर्मेंद्र कश्यप के गाली देने के बाद मंदिर प्रबंधन और मंदिर की सुरक्षा में लगे लोग इक्कठे हो गए और फिर उन लोगो ने सांसद को खूब खरी खोटी सुनाई। फिलहाल सांसद की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले सर वायरल हो रहा है। उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में हुए गालीगलौज मामले में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने मामले को तूल पकड़ने के बाद सफाई दी है | उनका कहना है कि कोई बहुत ज्यादा विवाद नही हुआ था। वह लगातार 20 वर्षो से जागेश्वर धाम जा रहे है। सावन का महीना चल रहा है इसलिए वह जागेश्वर थे।वह जागेश्वर 2 बजे वहां पहुच गए थे, 3 बजे उन्होंने पूजा शुरू हुई। हवन भी हो गया तब तक कही कोई बात नही हुई। लेकिन वहां का प्रबंधक भगवान भगत है उसका रवैया ठीक नही है। कुछ लोगो का कहना था कि ये गर्भगृह में दर्शन कराने के एक हजार रुपये लेता है। वहां के कुछ लोग आ गए और हमसे कहने लगे यहां से निकलो। जिसके बाद कहासुनी हो गई बाद में सब ठीक हो गया। गलतफहमी हो गई थी।
