बदायूं में दर्दनाक घटना : बेटी की शादी में पिता ने फांसी लगाकर दी जान ,

SHARE:

पंकज गुप्ता ,
बदायूं |  उसावा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी वाले दिन पत्नी से हुए घरेलू विवाद में जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली | घटना की परिवार में जानकारी होते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई | जिस दुल्हन के हाथों में मेहंदी थी और पति के घर जाने के लिए तमाम सपने संजो रही थी वह पलभर में गायब हो गए | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजने के साथ मामले  की जांच शुरू कर दी |
 जानकारी के मुताबिक मृतक इंद्रपाल की बेटी श्यामा की कल शुक्रवार को जिला फर्रुखाबाद से बारात आई थी | शादी की सारी रस्में रीति रिवाज से हुई तो इंद्रपाल की पत्नी माला देवी की अपने पति से किसी बात को लेकर शादी समारोह में विवाद हो गया। बाद में  इंद्रपाल ने शनिवार सुबह चार बजे  के  आसपास वनवौसारी जंगल में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों की सूचना पर परिवार वालों ने मौके पर जाकर देखा तो इंद्रपाल बबूल के पेड़ पर लटके मिले  थे। बाद में दोनों परिजनों ने लड़की की विदाई के कार्यक्रम को अगले तारीख तक रोक दिया | पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ घटना के सम्बन्ध में परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!