बदायूं पुलिस ने पकड़ी 4.5 लाख रूपए की अवैध शराब ,

SHARE:

बदायूं की अलापुर पुलिस, एसओजी,आबकारी टीम ने ककराला रोड पर एक ट्रक से 87 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की हालाँकि  ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार  होने में सफल रहा | वही पकड़ी  अंग्रेजी शराब की कीमत  ₹4,50,000 आंकी जा रही है।

रविवार को बदायूं की थाना अलापुर पुलिस एसओजी और आबकारी टीम ने ककराला रोड पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका जब उसकी तलाशी ली तो उसमें 87 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद हुई।  इसी दौरान  ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया |  पुलिस के मुताबिक आरोपी  एक  कैबिटी बनाकर उसमें ऊपर से पन्नी डालकर शराब छुपा कर ले जा रहे थे। पकड़ी गई अग्रेंजी शराब की कीमत साडे ₹4,50,000 के आसपास  है|  शराब पकड़ने वाली टीम को एसएसपी ने ₹10000 इनाम देने की घोषणा की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!