फतेहगंज पुलिस ने अलग अलग जगहों से तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात को पुलिस ने नेशनल हाइवे के रहपुरा जागीर अंडर पास और धनेटा फटका मंदिर के पास तीन अलग अलग अफीम तस्करों को गिरिफ्यार करके जेल भेजा है।एक पास डेढ़ किलो और दूसरे के पास से 450 ग्राम और तीसरे से 400 ग्राम अफीम बरामद की है।पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर आंवला के गांव डलुआपुर फुलासी निवासी सुबोध कुमार शर्मा को गिरफ्तार करके तलाशी लेने पर उसके पास डेढ़ किलो अफीम बरामद की है। उसने बताया कि वह अच्छे परिवार का लड़का है।जमीन भी है।

 

 

लेकिन वह जल्द अमीर बनने के लालच में अफीम का धंधा शुरू किया था। उसने रोडवेज सैटलाइट पर झारखंड से आए मोमीन से खरीदी थी। बताया वह अफीम में च्यवनप्राश और अन्य सामान मिलाकर वजन दो गुना करने के बाद पंजाब में सप्लाई करता था।लेकिन बह रहपुरा के पास हाईवे से पुलिस के द्वारा  गिरफ्तार  कर लिया गया।

 

इसके अलावा पुलिस मंगलवार रात को ही धनेटा मंदिर के पास से थाना मीरगंज के गांव गहवरा निवासी सुभम पटेल और थाना मीरगंज के गांव दियोसास निवासी शनि को गिरफ्तार किया है।तलाशी के दौरान दोनो के पास 850 ग्राम अफीम और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है। बताया आंवला क्षेत्र से अफीम खरीदकर लाए थे।बहेड़ी बाइक के द्वारा बेचने जा रहे थे। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया तीनों अफीम तस्करो को गिरफ्तार करके बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!